राजस्थान : दो साल बाद हुआ ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश, पॉलिसी की राशि पाने के लिए रची थी खुद के मौत की साजिश

By: Ankur Thu, 19 Nov 2020 6:26:41

राजस्थान : दो साल बाद हुआ ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश, पॉलिसी की राशि पाने के लिए रची थी खुद के मौत की साजिश

सीकर में रतनगढ़ पुलिस ने कर्ज उतारने के चक्कर में खुद की मौत की साजिश रचने वाले आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर दो साल पुराने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। आरोपी ने अपने साथी की हत्या कर शव को जला दिया था। पुलिस ने मामले में आरोपी 42 वर्षीय कैलाश पुत्र सीताराम स्वामी निवासी सरदारशहर को देवीनगर, जयपुर से गिरफ्तार किया।

एसएचओ महेंद्र कुमार के अनुसार 7 सितंबर, 2018 को मेगा हाईवे पर सरदारशहर रोड पर एक कार में अधजला शव मिला था। पुलिस ने अनुसंधान के बाद हत्या मानते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की थी। मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए जयपुर से आरोपी कैलाश को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने 20 लाख रुपए का कर्ज उतारने के चक्कर में 45 लाख की पॉलिसी करवाकर खुद की हत्या की साजिश रचते हुए खाजूवाला निवासी किशन का शव कार में रखकर आग लगा दी। खुद की मौत घोषित करवाने के उद्देश्य से अपनी आईडी भी मृतक के पास रख दी। लेकिन परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कैलाश के रूप में नहीं करने पर आरोपी के मनसूबों पर पानी फिर गया। इसके बाद आरोपी दो साल से अपने घर से लापता रहा, जिसे पुलिस ने बुधवार को जयपुर से गिरफ्तार किया। मृतक किशनलाल की गुमशुदगी भी पूर्व में खाजूवाला पुलिस थाने में दर्ज हुई थी।

आरोपी कैलाश का खाजूवाला आना-जाना था और वह वहां पर गाड़ी धोने का काम करता था। इसी दौरान उसकी जान-पहचान मृतक किशन से हुई। आरोपी ने किशन को झांसे में लेकर अपनी कार लेकर घूमने के लिए निकल गया। दोनों सालासर व आसपास के क्षेत्रों में घूमकर वापस खाजूवाला की तरफ जा रहे थे, रतनगढ़ में मेगा हाईवे पर 400 केवी जीएसएस के पास वारदात को अंजाम दिया।

घटना में किशन की मौत हो गई, अधजले शव के पास कैलाश ने अपनी आईडी रख दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो गाड़ी के कागजात व आईडी कैलाश की देखकर उन्होंने सरदारशहर संपर्क किया। कैलाश के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की शिनाख्त कैलाश के रूप में नहीं की। उसके बाद पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मामले का खुलासा करने में कांस्टेबल विक्रम की रही अहम भूमिका

दो साल पुराने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने में थाने के कांस्टेबल विक्रम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस को सूचना मिली की आरोपी कैलाश हैदराबाद है, दिवाली पर जयपुर आ सकता है। इस सूचना पर विक्रम अलर्ट हो गया, आरोपी के परिजनों का फोन भी टेप करवाया। आरोपी के जयपुर पहुंचने पर उसे गिरफ्तार किया। विक्रम घटना के बाद से ही मामले की जांच में जुटा हुआ था।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : महिलाओं को लिफ्ट देकर मदद करना पड़ा महंगा, घर में ले जाकर बनाया अश्लील विडियो, ठगे 3.5 लाख

# राजस्थान : पेड़ से फंदा लगा की खुदखुशी, नहीं हुआ आत्महत्या के कारणों का खुलासा

# राजस्थान : नीलगाय की वजह से हुआ बड़ा सड़क हादसा, खाई में पलटी वेन से 3 घायल

# राजस्थान : जबरन बनाया गया युवक का महिला के साथ अश्लील विडियो, ब्लैकमेल कर दी फंसाने की धमकी

# राजस्थान : बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम, तलवार और चाकू से किया घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com